मुंबई
भांडुप के सनराइज आग दुर्घटना से सीख लेते हुए मनपा प्रशासन ने फायर विभाग को निर्देश दिया है कि मुंबई के सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट कर उसकी रिपोर्ट 15 दिन में दें। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने ड्रीम मॉल में सनराइज अस्पताल में लगी आग की दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए मुंबई के सभी प्राइवेट सरकारी और मनपा के अस्पतालों के फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया है। दो दिन पूर्व दहिसर कोविड सेंटर में भी आग लग जाने की घटना घटी थी। हाला की इस दुर्घटना में कोई बड़ी हानि नहीं हुई। स्थानीय कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था।
मनपा आयुक्त ने इसी दुर्घटना के बाद मुंबई के सभी नर्सिंग होम से लेकर प्रसूति गृह चाहे वह निजी हो अथवा सरकारी सभी का फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया है। मनपा आयुक्त ने 15 दिन के अंदर सभी का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
Post a comment