पटना
बिहार में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। जहानाबाद के करौना और पटन के दानापुर में एसटीएफ की छापेमारी में तीन नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार हुए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। बिहार में आगामी पंचायत चुनाव से पहले इन नक्सलियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये नक्सलियों के नाम परशुराम सिंह, संजय सिंह और गौतम सिंह हैं। ये नक्सलियों को हथियार और दूसरे साजो सामान उपलब्ध कराते थे। इनके पास से एसटीएफ ने प्रेशर माइंस बनाने के सामान, हैंड ग्रेनेड व इसे बनाने का सामान, रॉकेट लांचर बनाने से संबंधित मैप, वायरलेस सेट और कई अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार हुआ परशुराम सिंह टॉप नक्सली कमांडर अरविंद का करीबी सहयोगी रहा है। नक्सली कमांडर अरविंद की मौत हो चुकी है।
Post a comment