हरिद्वार
कुंभ मेले में 500 से ज्यादा साधुओं ने नागा संन्यासी के तौर पर दीक्षा ली है। सोमवार को गंगा नदी के तट पर महाकुंभ में 500 साधुओं ने नागा संन्यासी के तौर पर दीक्षा ली। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की ओर से श्री दुखहरण हनुमान मंदिर में अखाड़ा धर्म ध्वजा के नीचे दीक्षा दी गई। दीक्षा के इस पूरे कार्यक्रम को जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कराई। नागा संन्यासी के तौर पर दीक्षा लेने के बाद सभी 500 साधुओं ने गंगा नदी में स्नान किया। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संयोजक महंत गिरी महाराज ने बताया कि जूना अखाड़ा का मुख्य आकर्षण नागा संन्यासियों को दीक्षा का कार्यक्रम रहता है।
Post a comment