मुंबई
मनपा की सुधार समिति पर शिवसेना के सदानंद परब तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए, जबकि आशीष चेंबूरकर को पांचवीं बार बेस्ट समिति का अध्यक्ष चुना गया। मंगलवार को मनपा मुख्यालय में सुधार समिति और बेस्ट समिति अध्यक्ष का चुनाव किया गया। सुधार समिति और बेस्ट समिति के चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर से यू टर्न लेकर चुनावी प्रकिया से बाहर हो गई जिसका फायदा शिवसेना को हुआ। कांग्रेसी उम्मीदवार असरफ आजमी ने अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया जिससे शिवसेना और भाजपा के बीच सीधी टक्कर हुई। शिवसेना के सदानंद परब को शिवसेना के 11 सदस्यों सहित राकांपा और सपा के दो सदस्यों समेत 13 वोट मिला। भाजपा उम्मीदवार स्वप्ना म्हात्रे को 10 वोट से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के तीनों सदस्य तटस्थ बने रहे। बेस्ट समिति कें चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार आशीष चेंबूरकर को नौ वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार प्रकाश गंगाधरे को मात्र छह वोट मिला।
Post a comment