मुंबइ
मनपा के उपनगरीय अस्पतालों में मरीजों को अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सीनियर और जूनियर कंसल्टेंट्स पद के लिए 68 डॉक्टरों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब हो कि कोरोना काल की दूसरी लहर में डॉक्टरों की कमी होने से मरीजों के इलाज में समस्या पैदा हो रही थी। मनपा के तीन प्रमुख अस्पतालों केईएम, नायर, सायन तथा कूपर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज होने से इन अस्पतालों में डॉक्टरो की कमी नहीं होती लेकिन मरीजों की भीड़ बनी रहती है। मनपा ने अस्पतालों में भीड़ कम करने और मरीजों को उनके इलाकों में ही इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उपनगरीय अस्पतालों को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते सीनियर और जूनियर कंसल्टेंट्स की नियुक्ति की जाएगी। सीनियर के लिए एम.डी. और एम.एस. के साथ डीएनबी में आठ साल तक काम कर चुके डॉक्टरों की सीधे भर्ती की जाएगी।
Post a comment