नई दिल्ली
चर्चित म्यूचुअल फंड कंपनी फ्रैंकलिन टेंपलटन ने कहा है कि वह भारत में अपना कारोबार नहीं समेटने जा रही है। कंपनी के प्रेसिडेंट संजय सप्रे ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि फंड हाउस बंद करने या इसे बेचने की खबरें अफवाह हैं। छह डेट म्यूचुअल फंड योजनाएं बंद करने के बाद नियामकीय जांच का सामना कर रही कंपनी का भारतीय कारोबार बंद होने की खबरें चल रही हैं। सप्रे ने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि भारत में कारोबार जारी रखने के प्रति फंड हाउस दृढ़ संकल्पित है। पिछले वर्ष बड़ी मात्रा में निवेशकों के फंड चुकाने व पूंजी तरलता की कमी के चलते कंपनी ने 23 अप्रैल को छह डेट योजनाएं बंद कर दी थीं। इस मामले में फंड हाउस को अदालती सुनवाई का सामना भी करना पड़ा है। फिलहाल मामले की जांच पूंजी बाजार नियामक सेबी कर रहा है। योजनाएं अचानक बंद करने के खिलाफ निवेशक अदालत पहुंचे थे। शीर्ष अदालत तक गए इस मामले में फंड हाउस को निवेशकों के पैसे लौटाने को कहा गया है। इस पर कंपनी ने कहा कि वह जल्द से जल्द इसका निपटान करने में जुटी हुई है।
Post a comment