मुंबई
विधानसभा उपचुनाव के निमित्त एक पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने पढ़रपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी और कोरोना प्रतिबंधक नियमों को ताक पर रख दिया गया। हालांकि बाद में अजित पवार ने इसके लिए माफी भी मांगी।
दरअसल भाजपा से राकांपा में शामिल हुए कल्याण काले के पार्टी प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। जिसे देखकर टीका-टिप्पणी शुरू हो गई। हालांकि अजित पवार ने मीडिया से बोलते हुए इसके लिए माफी भी मांगी, लेकिन एक अन्य जगह पर उनकी सभा में भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान भाषण करते हुए अजित पवार के पास चिठ्ठी आई, जिसमें मास्क निकालने की बात कही गई थी। इस पर उन्होंने कहा कि वे जनता से कहते हैं कि मास्क का उपयोग करो, लेकिन एक बुद्धिमान व्यक्ति कह रहा है कि मास्क निकाल दो।
उन्होंने कहा कि विदेश में टीके भेजने से पहले अपने देश को टीके दिए जाने चाहिए। खुद को भूखा रखकर पड़ोसियों को टीका दिया जा रहा है। सीरम पर केंद्र का नियंत्रण है, अन्यथा हम सीरम से टीका देने को कहते। अजित पवार ने कहा कि लोगों को लॉकडाउन नहीं चाहिए तथा 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगना चाहिए।
Post a comment