नई दिल्ली
नेत्रा कुमानन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नौकाचालक बनीं। उन्होंने ओमान में एशियाई क्वालीफायर की लेजर रेडियल स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रहकर यह उपलब्धि अपने नाम की। तेईस साल की नेत्रा लेजर रेडियल क्लास स्पर्धा में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और हमवतन रम्या सरवनन पर 21 अंक की बढ़त बनाए थीं। इस स्पर्धा की एक आखिरी रेस गुरुवार को होगी। चेन्नई की नेत्रा के मुसानाह ओपन चैम्पियनशिप में अभी 18 अंक हैं और नेत्रा के 39 अंक हैं जो संयुक्त एशियाई और अफ्रीकी ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है। नौकायन में जिस खिलाड़ी के सबसे कम अंक होते हैं, वह प्रतियोगिता जीतता है। लेजर रेडियल सिंगलहेंडेड बोट होती है जिसमें चालक अकेला नाव चलाता है। एशियाई नौकायन महासंघ के अध्यक्ष मलव श्राफ ने कहा, ‘हां, नेत्रा ने गुरुवार को अंतिम दिन की एक रेस पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।’ श्राफ खुद 2004 एथेंस ओलंपिक में नौकायन स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘अंतिम रेस 20 अंक की होगी लेकिन उनकी निकटतम एशियाई प्रतिद्वंद्वी के बीच 20 अंक से ज्यादा का अंतर है। वह भी भारतीय ही है।’
Post a comment