आरा
भोजपुर जिले में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों की लापरवाही और दो गज की दूरी का पालन नही करने से कोरोना का संक्रमण तेजी से इस जिले में पांव पसारने लगा है। जिले के गड़हनी प्रखण्ड के नहसी गांव में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के लोगों की बेचैनी बढ़ गई है।
गड़हनी प्रखण्ड की नहसी गांव की रहने वाली एक आशा कार्यकर्ता को जब बुखार की शिकायत हुई तो उसने जांच कराया। जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद तुरन्त उसके परिवार के लोगों की जांच की गई तो अन्य पांच लोग भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। आशा कार्यकर्ता के सास,ससुर,पति व बच्चे सहित कुल छः लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गड़हनी प्रखण्ड में एक ही परिवार में आधा दर्जन लोगों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद गांव नहसी में अफरातफरी मच गई है और प्रशासन की तरफ से इस गांव को जोखिम क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।
Post a comment