मुंबई
कोरोना की वजह से राज्य सरकार ने ब्रेक द चेन अभियान के तहत सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। ऐसे में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने पार्सल के रूप में आम लोगों को शिव भोजन थाली उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। कोरोना काल में मजदूरों, किसान और सर्वसामान्य जनता को शिवभोजन थाली से बड़ा सहारा मिला है। भुजबल ने कहा कि राज्य सरकार के प्रतिबंधों के कारण सभी होटल, रेस्टारेंट को पार्सल सुविधा देने के आदेश दिए गए हैं, ऐसे में अब शिवभोजन केंद्रों से शिवभोजन थाली पार्सल स्वरूप में उपलब्ध कराई जाएगी। भुजबल ने कहा कि कोरोना की वजह से शिव भोजन थाली की पार्सल सुविधा के फैसले ने इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले की तरह, शिवभोजन थाली आम जनता के लिए पांच रुपए में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर रोकने के लिए सरकार ने ब्रेक द चेन अभियान के तहत कुछ कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। सभी को नियमों का पालन करते हुए सरकार को सहयोग करना चाहिए, तभी हम कोरोना को रोक सकते हैं।
Post a comment