शामली
शादी नहीं होने को लेकर परेशान रहने वाले ढाई फीट के अजीम मंसूरी पर अब कानूनी शिकंजा कस सकता है। शादी के लिए दुल्हन ढूंढ़ते-ढूंढ़ते अब अजीम मंसूरी की एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें वह इंसास राइफल थामे नजर आ रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद अजीम पर पुलिस कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में नजर आ रही है। हालांकि अजीम मंसूरी के परिजनों का कहना है कि यह फोटो करीब 8 साल पुराना है। तब कस्बे में शोभा यात्रा के दौरान ड्यूटी पर आये पीएसी के एक जवान ने अजीम मंसूरी की हाइट को देखते हुए उसे अपनी इंसास राइफल थमा कर फोटो खींच ली थी। दरअसल कैराना कस्बा निवासी अजीम मंसूरी अचानक सोशल मीडिया पर उस वक्त छा गए थे जब करीब डेढ़ महीने पहले अपनी शादी की गुहार लगाने वह शामली कोतवाली और महिला थाना पहुंच गए थे। शादी की गुहार का उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर हिट ही नहीं हुआ बल्कि इसके साथ साथ उनकी शादी का रास्ता भी खुल गया।
4 दिन पहले ही अजीम मंसूरी का रिश्ता हापुड़ निवासी उसी की कद काठी की एक युवती से तय हुआ है और सगाई भी पक्की हो गई है उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अजीम मंसूरी का वीडियो देखकर उनके परिजनों से संपर्क किया है अब शनिवार को अजीम मंसूरी का एक और फोटो जिसमें वे इंसास राइफल हाथ में लिए खड़े नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उन्हें कानूनी शिकंजे में फंसा सकता है।
Post a comment