लखनऊ
पिछले दिनों अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के बाद पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पहले रिटायर किए जाने के बाद अमिताभ ठाकुर ने अपने घर की नेमप्लेट में ‘जबरिया रिटायर्ड’ लिखवा दिया। वहीं अब उन्होंने एक पत्र प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी को लिखा है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक और टि्वटर पोस्ट के माध्यम से दी है। इस पत्र में अमिताभ ठाकुर ने मांग की है कि उनकी सेवानिवृत्ति पर पारंपरिक फेयरवेल डिनर दिया जाए। पत्र में अमिताभ ठाकुर ने लिखा है कि पिछले दिनों मुझे भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश दिया गया, जिसके बाद मैं सेवानिवृत्त हो गया हूं। मैंने अपनी सेवा के प्रारंभ से उत्तर प्रदेश में प्रत्येक आईपीएस अधिकारी की सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद एक-दो दिन में पुलिस अफसर मेस में फेयरवेल डिनर दिए जाते देखा है।
Post a comment