काले-घने खूबसूरत बाल हर महिला की चाहत होती है। बालों की खूबसूरती के लिए लेडीज महंगे से महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करती। रूखे, बेजान और सफेद बाल आजकल महिलाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गए हैं। रूखे, बेजान और बाल सफेद बालों से परेशान हैं तो औषधीय गुणों से भरपूर आंवला का सेवन करें। आंवला में मौजूद पोषक तत्व बालों के विकास में मदद करते हैं। आंवला स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। ये बालों में मौजूद गंदगी को भी अच्छी तरह साफ करता हैं। इतना ही नहीं, ये स्कैल्प से जुड़ी समस्या- जैसे खुजली और सूजन को भी कम करने में मदद करता हैं। आंवला ना सिर्फ आपके बालों को पौष्टिक तत्व प्रदान करता है, बल्कि आपके सफेद बालों को काला भी करता है। आइए जानते हैं कि आंवला किस तरह बालों के लिए उपयोगी है।
सफ़ेद बालों को काला करता है:
पिसा हुआ आंवला दो चम्मच, तुलसी के 40 पत्ते पीस कर दोनों को मिला लें। इन्हें एक कप पानी में घोलें। इस घोल को बालों की जड़ों में लगाते रहें। सूखने पर सिर को धो लें।
बाल लम्बे करेगा आंवला:
सूखा आंवला और मेहंदी दोनों समान मात्रा में आधा कप पानी में भिगो दें। पानी की मात्रा आवश्यकतानुसार कम अधिक कर सकते हैं। इससे बाल धोयें तो बाल मुलायम और लम्बे हो जायेंगे।
बालों का रंग काला करेगा:
एक चम्मच चाय को एक कप पानी में डालकर उबालें। अच्छी तरह उबलने पर छान लें। इसमें दो चम्मच पिसा हुआ आंवला, चार चम्मच पिसी हुई मेहंदी, आधा चम्मच कॉफी, सब डालकर मिला लें, इसे बालों पर लेप करें। एक घण्टे बाद सिर धोयें। इसके इस्तेमाल से बाल ज्यादा काले और चमकने लगेंगे। यह प्रयोग सप्ताह में एक या दो बार करें।
बालों को घना और मोटा करेगा:
आंवला बालों को घना और मोटा करेगा। आंवला पाउडर में नीबू का रस और तुलसी के पिसे हुए पत्ते मिलाकर पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगायें। बीस मिनट बाद सिर धोयें। कुछ महीने यह प्रयोग करने से बाल घने और मोटे हो जाएंगे।
Post a comment