मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की चेतावनी
मुंबई
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कोरोना के हालात पर हाई लेवल मीटिंग के बाद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने संक्रमण बढ़ने के लिए लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया। उन्होंने हालात की गंभीरता बताई, लेकिन राज्य में लॉकडाउन लगाने का ऐलान नहीं किया। हालांकि उद्धव ने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो लॉकडाउन से इंकार नहीं किया जा सकता। लॉकडाउन कोई हल नहीं है, लेकिन वैक्सीनेशन के बावजूद संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मैं आज लॉकडाउन नहीं लगा रहा हूं लेकिन इसकी ओर इशारा कर रहा हूं कि अगर अगले दो-तीन दिन में यह स्थिति सही नहीं हुई तो मुझे कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।
उद्धव ने कहा, 'मैं आप लोगों को बता दूं कि मैं आपको डराने के लिए नहीं आया हूं, बल्कि जो परिस्थितियां चल रही हैं उसका समाधान निकालने के लिए आया हूं। कोरोना के कारण दुनियाभर में आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आया। यह वायरस आप लोगों के धैर्य की परीक्षा लेने आया है। हमें एकजुट होकर धैर्य से कोरोना से लड़ना है। लॉकडाउन से आर्थिक स्थिति खराब होगी।'
CM उद्धव ने कहा कि हम एंटीजन रैपिड टेस्ट के बजाय RT-PCR टेस्ट को बढ़ा रहे हैं। आज हम 70% टेस्ट RT-PCR कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम कोई भी चीज छिपा नहीं रहे हैं। हम कुछ छिपाना भी नहीं चाहते। हम सच ही लोगों के सामने रख रहे हैं। लोग पूछते हैं कि बिहार, बंगाल में चुनाव हुए वहां कोरोना नहीं बढ़ा, आपके यहां क्यों बढ़ रहा है? मुझे इससे मतलब नहीं है। मेरी जिम्मेदारी महाराष्ट्र की जनता के लिए है।'
'पिछले मार्च की बात आपको याद होगी कि हमारे पास बेड नहीं थे, हॉस्पिटल नहीं मिल रहे थे और एंबुलेंस कम पड़ गई थीं। इसके बाद हमने इसमें सुधार किया। आज हमारे पास 3, 75, 000 बेड की संख्या है। यह हमारा बहुत बड़ा अचीवमेंट है।'
पुणे में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। आज से यह फैसला लागू होगा और अगले शुक्रवार को इसकी समीक्षा की जाएगी। शाम को 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए यह नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव ने कहा कि अगले 7 दिनों तक बार, होटल, रेस्तरां भी बंद रहेंगे। शादी एवं अंतिम संस्कार के अलावा किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी। शादियों में 50 से ज्यादा और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को जुटने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान सभी धार्मिक स्थल भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।
Post a comment