नई दिल्ली
भारत में एक साल बाद कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। यह दूसरी लहर पहली बार से तेज है और तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है और पिछले हफ्ते में बहुत सारे सिलेब्रिटीज COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लिस्ट लगातार लंबी ही होती जा रही है। हाल में अक्षय कुमार से लेकर गोविंदा तक कई बॉलीवुड सिलेब्स कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
अक्षय कुमार ने 4 अप्रैल को सोशल मीडिया पर फैन्स को जानकारी दी कि उनका कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। अक्षय ने खुद को घर में क्वॉरेंटीन कर रखा था। मगर एहतियातन 5 अप्रैल को वह हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं। अक्षय ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही वह ठीक होकर वापस आएंगे। रविवार 4 अप्रैल को ही गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गोविंदा में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण भी पाए गए हैं और उन्होंने खुद को होम क्वॉरंटाइन करते हुए खुद के संपर्क में आए लोगों को जल्द से जल्द कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी है। इसके अलावा विकी कौशल और भूमि पेडनेकर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
एजाज खान संक्रमित
इसके बाद सोमवार 5 अप्रैल को खबर आई कि ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए ऐक्टर एजाज खान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद एजाज खान को हिरासत से हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। एजाज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए एनसीबी के सभी अधिकारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
Post a comment