बांका में आग लगने से तीन बच्चों की मौत l पांच ने भागकर बचाई अपनी जान
धोरैया/ बांका
बांका के धोरैया में एक फूस के घर में आग लगने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। बबुरा गांव के हरिजन टोले स्थित एक घर में तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। अगलगी की इस घटना में डेढ़ साल का एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।। परिजनों ने बताया कि घर में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त तीनों बच्चे सो रहे थे। जब तक लोगों को आग का पता चलता तब तक दो बच्चियां जलकर राख हो चुकी थीं जबकि डेढ़ साल का मासूम बुरी तरह झुलस गया। भीषण अगलगी के दौरान घर में मौजूद 5 बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। मृतकों की पहचान बुद्धू दास की बेटी सोनाक्षी (5 साल) और साली चांदनी कुमारी और डेढ़ साल के ओम दास के रूप में की गई है।
Post a comment