एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना
मुंबई
कोरोना को लेकर व्याप्त भ्रांति को दूर करते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का अख़बार पढ़ते हुए वीडियो वायरल होने से समाचार पत्र विक्रेता संघ में उत्साह है। पिछले कोरोना काल में लोगों ने कोरोना के डर से अख़बार लेना बंद कर दिया था, जिससे समाचार पत्र विक्रेताओं के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन के यह घोषणा करने के बाद कि समाचार पत्र पढ़ने से कोरोना का कोई खतरा नहीं है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अस्पताल में अखबार पढ़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इस पर अखबार विक्रेताओं ने शरद का शुक्रिया अदा किया। अखबार विक्रेताओं की विभिन्न समस्याओं के बारे में एक ज्ञापन सांसद सुप्रिया सुले दिया गया। सुप्रिया सुले ने आश्वासन दिया कि उपमुख्यमंत्री अजीत दादा के साथ इस मुद्दे को उठाने के लिए जल्द एक बैठक बुलाई जाएगी। इस अवसर पर अजीत पाटिल, बृहन्मुंबई वृत्तपत्र विक्रेता संघ के ट्रस्टी जीवन भोसले, दादर वृत्तपत्र विक्रेता संघ के सुशांत वेंगुर्लेकर व कल्याण वृत्तपत्र विक्रेता संघ के घनशाम यादव आदि उपस्थित थे।
Post a comment