मुंबइ
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक लोकप्रिय शो है और अब इस शो से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनने के बाद आप हैरान जरुर हो जाएंगे। दरअसल शो में काम कर चुके एक्टर मिराज वल्लभदास कापरी को हाल ही में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनपर यह आरोप है कि वह अपने दोस्त वैभव बाबू जाधव के साथ मुंबई की सड़कों पर चेन स्नेचिंग करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक खबरी ने इस बात की जानकारी दी जिसके बाद रंदर भेसन चौराहे के पास से मिराज और वैभव दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधी जूनागढ़ के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों अपराधियों से 3 सोने की चेन, 2 मोबाइल, और चोरी की बाइक सहित 2,54,000 रुपये का सामान बरामद किया है।
एक्टर इस तरह से चोरी को देता था अंजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए, जिनमें से एक महिधरपुरा और दूसरा उधना पुलिस थाने में दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे ज्यादातर अकेली महिलाओं को सुनसान इलाकों में चलते हुए निशाना बनाते थे। वे अपराध करने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे।
कौन है मिराज वल्लभदास कापरी
गौरतलब है, आरोपी मिराज एक टीवी कलाकार है और उन्होंने कई धारावाहिकों जैसे TMKOC, थपकी, मेरे अंगने में और में मामूली भूमिकाएं निभाई हैं। वह फिटनेस ट्रेनर भी रह चुके हैं। मिराज और उनके दोस्त वैभव ने जूनागढ़ में एक साथ पढ़ाई की। फिलहाल आरोपी मिराज मुंबई के अंधेरी स्थित महदा में रह रहे थे। मिराज के दोस्त वैभव पेशे से एक बिल्डर हैं। मिराज और वैभव चेन स्नेचिंग के साथ- साथ क्रिकेट सट्टे में भी हाथ आजमा चुके हैं।
Post a comment