फायरिंग कर पोकलेन मशीन में लगाई आग
छपरा
छपरा के मकेर में असामाजिक तत्वों ने बिजली का टावर लगा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हमला बोलते हुए पोकलेन मशीन जला दिया। नक्सलियों की तरह नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस इसे नक्सली घटना मानने से इंकार कर रही है। गंज मसूरिया दियारा में बिजली कंपनी द्वारा बनाने का काम किया जा रहा है जहां बुधवार की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने निर्माण स्थल पर पोकलेन मशीन को जला दिया और फरार हो गए।
प्रोजेक्ट सुपरवाइजर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केआरआर टीपीएल साउथ की कंपनी द्वारा यहां डेढ़ माह से बिजली का टावर लगाने की काम कर रही है। बुधवार की रात्रि में आठ की संख्या में पहुंचे अपराधियों द्वारा दो हवाई फायरिंग करते हुए एक पोकलेन तथा एक जनरेटर को आग के हवाले कर दिया तथा चार पाइलिंग मशीन,एक हाइड्रा क्रेन के चक्का में सूती के बोरा में पेट्रोल से आग लगाने का प्रयास किया गया लेकिन आग नहीं लगा जिससे उक्त मशीन बच गई। सूचना मिलते ही मढ़ौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा और स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि घटना के नक्सली प्रमाण नहीं मिले हैं लेकिन पुलिस सभी एंगल को लेकर छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है और विशेष टीम को इस कार्य में लगाया गया है।
Post a comment