मुंबई
रेलवे पुलिस ने दो हत्या के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ताजा मामला सीएसएमटी जीआरपी का है, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया है। दूसरा मामला कर्जत जीआरपी का है जहां हत्या के बाद उसे एक्सीडेंट का रूप देने के लिए शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया था। दोनों ही मामलों की जांच जीआरपी द्वारा की जा रही है।
पहले मामले में पुलिस ने मो आसिफ मो फिरोज शेख (23) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सीएसटी रेलवे स्टेशन पर लोकल में पनवेल की तरफ के लगेज डिब्बे में पुलिस को एक व्यक्ति जख्मी अवस्था में मिला था। उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
Post a comment