तेज होकर इतने रुपए हुई प्रति 10 ग्राम कीमत
नई दिल्ली
इससे पहले के ट्रेड में वायदा कारोबार में सोना 44,637 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 44820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
सोने की कीमतों में गिरावट थम गई है और आज तेजी का रुख है। गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत में 13 रुपये की मामूली वृद्धि दर्ज की गई और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल गोल्ड वायदा भाव सुबह 44,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले के ट्रेड में वायदा कारोबार में सोना 44,637 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 44820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
सोने के उलट चांदी वायदा (Silver Future) में आज भी गिरावट का रुख है। एमसीएक्स पर गुरुवार को मई सिल्वर वायदा भाव 200 रुपये गिरकर 63,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 63,814 रुपये प्रति किलोग्राम था। गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 63614 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।
बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 43,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले सत्र में सोना 43,974 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 331 रुपये गिरी, जिसके बाद चांदी 62,441 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आग गई है। इससे पिछले सत्र में चांदी 62,441 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने की कीमत कम होकर 1,684 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। वहीं चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24.09 डॉलर प्रति औंस के पुराने स्तर पर ही थी। सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों में उतार चढ़ाव का असर, घरेलू बाजार में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर भी पड़ता है।
Post a comment