नई दिल्ली
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को गुरुवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वो 27 मार्च को कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद उनको 2 अप्रैल को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वो कुछ दिन घर में क्वारंटाइन रहेंगे। सचिन ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद ट्वीट किया कि अस्पताल से अभी घर लौटा हूं और कुछ दिन घर पर क्वारंटीन रहूंगा। आराम करूंगा। मैं आप सभी को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं सभी मेडिकल स्टाफ का ऋणी हूं और वे एक वर्ष से अधिक समय से इसी तन्मयता के साथ कठिन परिस्थिति में काम किए जा रहे हैं।
Post a comment