मुंबई
कोरोना महामारी की दूसरी लहर का तेजी से फैलाव हो रहा है। मरीजों को सबसे अधिक आवश्यकता आईसीयू एवं ऑक्सीजन बेड की होती है। मनपा प्रशासन भले ही अस्पतालों में मरीजों के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का दावा कर रही है लेकिन कुर्ला के भाभा अस्पताल में अव्यवस्था के चलते महाविकास आघाड़ी की नगरसेविका द्वारा आंदोलन करने की नौबत आ गई।
राकांपा नगरसेविका सईदा खान ने अस्पताल में आईसीयू बेड तथा ऑक्सीजन की सुविधा नहीं मिलने, अस्पताल में दवा एवं मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा तक उपलब्ध नहीं होने का आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने अस्पतालों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने, दवाइयों, मरीजों के लिए ऑक्सीजन तथा बेड उपलब्ध होने की जानकारी दी थी। जबकि कुर्ला के भाभा अस्पताल में आईसीयू की सुविधा नहीं होने, ऑक्सीजन नहीं मिलने, दवाओं की कमी तथा एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने के विरोध में राकांपा नगरसेविका डॉ. सईदा खान ने मंगलवार को कुर्ला भाभा में धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुर्ला एल वार्ड में कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए आईसीयू की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मनपा ने कुर्ला भाभा अस्पताल में आईसीयू शुरू करने की बात कही थी लेकिन अस्पताल में अभी तक आईसीयू की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है।
Post a comment