नई दिल्ली
कोरोना की दूसरी लहर के बीच फिर लोग तेजी से वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी संक्रमित हो गए हैं। देब ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा कि मुझे कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। मैंने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार घर पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि
कृपया सभी कोविड नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने बुधवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 1,15,239 नए मामले दर्ज किए गए हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है। रविवार के बाद यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में एक लाख से अधिक नए मामले मिले हैं।
Post a comment