नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन शुरू होने से पहले ही कई फ्रेंचाइजी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. सबसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा के संक्रमित होने की खबर सामने आई तो फिर दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी इसकी जद में आ गए. अब आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के 14वें सीजन के 9 अप्रैल को खेले जाने वाले उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित पडिक्कल बैंगलोर में अपने घर पर ही क्वारंटीन हैं.रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आरसीबी के पहले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. आरसीबी का दूसरा मुकाबला 14 अप्रैल को खेला जाना है. पडिक्कल 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और तब से ही क्वारंटीन में हैं.
हालांकि फ्रेंचाइजी ने इस खबर की पुष्टि 4 अप्रैल को की थी. आरसीबी प्रबंधन के अनुसार, पडिक्कल अब भी बैंगलोर में अपने घर पर हैं. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने चेन्नई की उड़ान नहीं भरी थी और तब से घर पर ही हैं. देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक ठोककर इतिहास रचा था.
Post a comment