नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। तीन बार खिताब जीता। पांच बार उपविजेता रही,11 में से 10 बार प्लेऑफ खेला,लेकिन IPL 2020 में रिकॉर्ड टूट गया और टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। ऐसे में IPL 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल के खराब खेल को भुलाकर इस बार दमदार वापसी करने की कोशिश करेगी। टीम नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में नए सिरे से शुरुआत करने के लिए उतरेगी। उसका पहला मैच 10 अप्रैल को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
सीएसके का मजबूत पक्ष उसके पास अनुभवी खिलाड़ियों का होना है जो मुश्किल परिस्थितियों में टीम की नैया पार लगाते रहे हैं। धोनी का प्रेरणादायी नेतृत्व टीम का एक अन्य सकारात्मक पहलू है। सुरेश रैना की वापसी से उसकी बल्लेबाजी मजबूत हुई है। पिछले साल उसके बल्लेबाज नहीं चल पाये थे। रैना के अलावा फाफ डु प्लेसी, धोनी, अंबाती रायडु, रवींद्र जडेजा, सैम करन, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में सीएसके की बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है। उसका गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है, जिसमें लुंगी एनगिडी, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, इमरान ताहिर, जडेजा और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज हैं। सीएसके टीम में उम्रदराज खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के तेजतर्रार प्रारूप टी20 में यह उसकी कमजोरी साबित हो सकती है।
Post a comment