नई दिल्ली
भारत की दूसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड 2500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना IPO सात अप्रैल को लांच करेगी और यह सब्सक्रिप्शन के लिए 9 अप्रैल तक खुला रहेगा। मुंबई बेस्ड इस रियल एस्टेट फर्म का IPO लाने का यह तीसरा प्रयास है। लोढ़ा ग्रुप के IPO लाने की यह तीसरी कोशिश है। इसके पहले कंपनी साल 2009 और 2018 में IPO लाने की कोशिश की थी, लेकिन खराब मार्केट के सेंटीमेंट की वजह से कंपनी ने कदम वापस खींच लिए थे। कंपनी ने इस IPO के लिए इश्यू प्राइस बैंड 483-486 रुपये तय किया है। मैक्रोटेक डेवलपर्स का लॉट 30 शेयर का है। इस IPO में 50 फीसद शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित होंगे। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसद और रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 35 फीसद शेयर आरक्षित होंगे। इसके अलावा 30 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 10 इंवेस्टमेंट फर्म्स को अपनी लीड मैनेडर नियुक्त किया है। इनमें एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया और कोटक महिंद्रा कैपिटल ग्लोबल कोऑर्डिनेटर्स और बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। इसके साथ ही आईसीआई सिक्योरिटिज, Edelweiss फाइनेंशियल सर्विसेज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, येस सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और बैंक ऑफ बड़ौदा कैपिटल मार्केट्स लीड मैनेजर हैं। लोढ़ा ग्रुप को मुंबई में ट्रंप टॉवर्स और लंदन में ग्रोसेवनर स्कॉयर जैसे लग्जरी प्रोजेक्टस के लिए जाना जाता है।
Post a comment