नई दिल्ली
कोरोना संकट काल को कई कंपनियों ने अवसर के रूप में बदलने में सफलता हासिल की है। इसी कड़ी में देश के सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने वाली पीएसयू कंपनी एनटीपीसी ने कोरोना काल के बावजूद वित्त वर्ष 2020-21 में बतौर ग्रुप 314 बिलियन यूनिट बिजली पैदा की। पिछले साल की तुलना में एनटीपीसी ने 8.2 फीसदी अधिक बिजली पैदा करने में सफलता हासिल की है। गत वित्त वर्ष अकेले एनटीपीसी ही 270.9 बिलियन यूनिट बिजली पैदा की। वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में यह 4.3 फीसदी ज्यादा है। एनटीपीसी ग्रुप ने एक दिन में 1192.42 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की जबकि एनटीपीसी ने एक दिन में 990.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करने में सफलता हासिल की। 39 साल पहले शुरू किए गए उत्तर प्रदेश में सिंगरौली यूनिट-1 और 37 साल पहले शुरू किए गए छत्तीसगढ़ में कोरबा यूनिट-2 ने 100 फीसदी से अधिक प्लांट लोड फैक्टर हासिल करने में सफलता हासिल की है। कंपनी ने दावा किया कि सिंगरौली और कोरबा यूनिटों की इस सफलता के पीछे एनटीपीसी के इंजीनियरों का अनुभव, ऑपरेशन और मेंटेनेंस प्रैक्टिसों और एनटीपीसी सिस्टम हाथ है।
Post a comment