नई दिल्ली
विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने हालिया कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हराया है, लेकिन आज भी आईपीएल का खिताब जीतने का उनका सपना अधूरा ही है। उनकी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 2016 में आईपीएल फाइनल खेली थी, तब उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया था। पिछले सीजन में भी आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचीं थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई. अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटेर आकाश चोपड़ा ने इस सीजन में भी आरसीबी के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा कि आरसीबी आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि इस साल आरसीबी अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। बीते तीन-चार साल देखें, तो उनका पिछला सीजन सर्वश्रेष्ठ था, लेकिन टीम आखिरी में भटक गई थी, यही टीम की समस्या है। अगर आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं करती है तो इस टीम को लीग में परेशानी हो सकती है।
इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि विराट कोहली इस साल आईपीएल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साबित होंगे। उन्हें इसके लिए ऑरैंज कैप मिलेगी. उन्होंने कहा कि कोहली जिस फॉर्म के साथ आईपीएल में आ रहे हैं।
Post a comment